Reach Us

Naukri.com Page Link: naukri.com
Email your CV directly on hrd@mysuperwheels.com

Drop Your CV here

    * Upload only PDF which does not exceed 3mb

    Director's Words

    If you want to succeed in life
    Respect time , Love People , Plan & take decisions in time because
    “If you fail to plan , you are planning to fail”.
    Jasmeet Saluja
    Founder & Director

    Know Who we are & How we work - In Words of Super members

    Customer’s Testimonials

    बृजेश कुमार
    बृजेश कुमारJhansi Customer
    Read More
    मेरा नाम बृजेश कुमार है मैं गुरसराय बार गांव अहीर का रहने वाला हूं , मैं मज़दूरी करता था , एक दिन मेरे गांव बरगांव में बजाज का स्वरोजगार कैंप लगा जिसमें उन्होंने बजाज मैक्सिमा कार्गो डीजल की मजबूती व फायदों को बताया जिससे प्रेरित होकर मैंने बजाज की कार्गो डीजल गाड़ी ली, 1 साल पूरा हो चुका है मैं बजाज की सर्विस व मजबूती से पूर्णता सहमत व खुश हूं था और अब आत्म सम्मान के साथ पहले से अधिक कमाता हूँ।
    अभिषेक
    अभिषेकJhansi Customer
    Read More
    मेरा नाम अभिषेक है, मैं सकौली गांव जिला निवादी का रहने वाला हूं। पहले मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी क्योंकि मेरे पास कोई फिक्स काम नहीं था। एक दिन मेरे गांव में स्वरोजगार मेला लगा जोकी सुपर व्हील्स, बजाज द्वार अयोजित किया गया था। वहन सेल्समैन से मुझे मैक्सिमा कार्गो गाड़ी के बारे में पता चला, मुझे गाड़ी काफ़ी पसंद आई और मैंने गाड़ी खड़ी ली। अब मैं अपनी गाड़ी से काफ़ी खुश हूं, गाड़ी का सारा खर्चा निकलाने के बाद भी मैं अच्छा खासा पैसा बचा रहा हूं और अपना घर खुशी-खुशी चलता हूं। मैं अब अपने माता- पिता का आर्थिक रूप से सहयोग कर पा रहा हूं और मेरे घर की स्थिति भी सुधार रही है।
    कृष्ण पाल
    कृष्ण पाल Banda Customer
    Read More
    मेरा नाम कृष्ण पाल है मैं राघवपुर गांव का रहने वाला हूं मैंने मैक्सिमा Z LPG ऑटो गाड़ी ली गाड़ी लेने के बाद मैंने उसे चलाना आरंभ किया और दिन के ₹700 सारे खर्च निकल के मैं प्रतिदिन बचाता हूं ,बजाज की गाडी लेने के बाद खुश हूँ क्योंकि गाडी लेने के बाद भी मुझे अच्छी सर्विस दी जाती है तथा मेरी हर बात की सुनवाई होती है।
    छोटे कुमार
    छोटे कुमारBanda Customer
    Read More
    मेरा नाम छोटे कुमार है मैं पालरा गांव का रहने वाला हूं मैं दूसरे का ट्रेक्टर चलाता था एक दिन मेरे दोस्त ने बोला की तुम बजाज की ऑटो खरीदो और खुद का रोजगार करो मैंने फिर RE LPG ऑटो गाड़ी ली, गाड़ी लेने के बाद मैंने उसे चलाना आरंभ किया मुझे बजाज की गाड़ी मिली हुए 2 साल पूरा हो चुका है. अब मैं बहुत अच्छी तरह से अपना घर चलाता हूँ और जीवनयापन करता हूँ।
    शीलू कुमार
    शीलू कुमारHamirpur Customer
    Read More
    मेरा नाम शीलू कुमार है, मैंने कुछ समय पहले ही बजाज शोरूम से Compact गाड़ी ली है, गाड़ी बहुत ही अच्छी चल रही है, गाड़ी 32-35 का माइलेज भी देती है। गाड़ी लेने के बाद की सर्विस से भी मैं काफी खुश हूं क्योंकि जब भी बजाज की सर्विस में जाने जाता हूं, गाड़ी जल्दी-से-जल्दी और बाजार से काम दर पर बनकर मुझे मिल जाती है, बजाज की गाड़ी और सर्विस पर मुझे पूरा भरोसा है।
    बचनेश
    बचनेशHamirpur Customer
    Read More
    मेरा नाम बचनेश है, मुझे कुछ समय पहले डेमो गतिविधि में बजाज की गाड़ी के बारे में पता चला, डेमो गतिविधि में मैंने गाड़ी चला कर भी देखा, मुझे गाड़ी बहुत पसंद आई, बजाज की गाड़ी में सर्विस का खर्चा काम और बचत ज्यादा जिस कारण मैं अपना घर अच्छे से चला कर अपने बच्चों का और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा हूं।
    श्याम कश्यप
    श्याम कश्यपKanpur Nagar Customer
    Read More
    मेरा नाम श्याम कश्यप है, मैं गोविंद नगर, कानपुर का रहने वाला हूं, मेरा सामान के लोडिंग का बिजनेस है। मैंने एक सेल्समैन को डेमो पे ये गाड़ी चलाते देखा। मैंने भी गाड़ी चलाकर टेस्ट ड्राइव लिया। मुझे गाड़ी मजबूत व अच्छी लगी, मैंने जबसे गाड़ी ली है तब से मेरा काम आसान हो गया है, क्योंकि गाड़ी की लोड क्षमता अच्छी है जिसमे मेरा काम बहुत सरलता से हो जाता है।
    कृष्ण कुमार
    कृष्ण कुमारKanpur Nagar Customer
    Read More
    मेरा नाम कृष्ण कुमार है। मैं पहले एक प्राइवेट जॉब करता था जिससे मैं बहुत मुश्किल से ही अपने घर का पालन-पोषण कर पाता था। जबसे मैंने गाड़ी ली है न केवल मुझे स्वरोजगार मिला है बल्की मैं बहुत ही आत्मसंमान के साथ रह रहा हूं और अपना घर चला रहा हूं, गाड़ी में ऐसे कोई परशानी नहीं होती है और अगर होती भी है तो शोरूम सर्विस मैकेनिक उसको तुरंत हल कर देते हैं। बजाज की गाड़ी ने स्वरोजगार के साथ-साथ एक बहुत अच्छा बदलाओ मेरे जीवन को दिया है।
    नरेंद्र सिंह
    नरेंद्र सिंहMahoba Customer
    Read More
    मेरा नाम नरेंद्र सिंह है मैं पनवाड़ी जिला महोबा का निवासी हूँ , मैंने कॉम्पैक्ट LPG ऑटो गाड़ी ली । गाड़ी लेने के बाद उसे चलाना आरंभ किया और पाया की बजाज की ऑटो काफी अच्छा कमाता हूँ और मैं बजाज की सर्विस व मजबूती से पूर्णता सहमत व खुश हूँ और अच्छा कमाने लगा हूँ ।
    मूलचन्द्र
    मूलचन्द्रMahoba Customer
    Read More
    मेरा नाम मूलचन्द्र है मैं कुलपहाड़ जिला महोबा का निवासी हूं मैंने कॉम्पैक्ट एलपीजी ऑटो गाड़ी ली ।गाड़ी की सर्विस बहुत ही अच्छी है, शोरूम मे पर मेरा काम जल्द से जल्द होता है, मैं उनके काम से, कस्टमर डीलिंग के तरीके से व गाड़ी से बहुत खुश हूं।
    अफसर
    अफसरOrai Customer
    Read More
    मेरा नाम अफसर है। मेरी गाड़ी ठीक चल रही है। गाड़ी की सर्विस ठीक से होती है और गाड़ी की धुलाई भी होती है। मैं अपनी गाड़ी से पूरी तरह से संतुष्ट हूँ। मैं रोज़ का 2000 रुपये काम लेता हूं
    गम्भीर सिंह
    गम्भीर सिंहOrai Customer
    Read More
    मेरा नाम गम्भीर सिंह है मैं कालपी का रहने वाला हूँ मैं इससे पहले मजदूरी करता था तभी मुझे सुपर व्हील्स कम्पनी के बारे में अपने मित्र से पता लगा कि न्यूनतम डाउन पेमेंट में अपना खुद का रोजगार दे रहे हैं तभी मैंने बजाज का ऑटो खरीदा और अब मैं 2000 से 2500 रुपये रोज़ का कमा लेता हूं और मैं अपनी गाड़ी से और कंपनी से बहुत खुश हूं मैं यही सलाह दूँगा की अगर आप भी काम लागत में बजाज ऑटो खरीदे और स्वयं का रोज़गार करें।
    Previous
    Next

    Copyright © 2022 | Bajaj Super Wheels Private Ltd.

    English EN हिन्दी HI